|
दीपावली मिलन समारोह
श्री एस. पी. कोहली अध्यक्ष दुर्ग राजनांदगाँव ग्रामीण बैंक के द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 8 नवम्बर 2010 को प्रधान कार्यालय राजनांदगाँव में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया . समारोह में दुर्ग राजनांदगाँव ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन से श्री ए.आर . पी . राव एवं श्री बी . एस . बघेल अध्यक्ष ( Deu.Generl Secretary AIRRBOF) शामिल हुए . अरेबिया की ओर से श्री एस .के . शुक्ला एवं श्री मो . आजम खान तथा कर्मचारी संगठन की ओर से श्री रामनारायण साहू तथा अनिल मिश्रा उपस्थित हुए . अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक तथा पुरे दुर्ग राजनांदगाँव ग्रामीण बैंक परिवार को हमारे द्वारा दिपावली की बधाई एवं शुभकामनाए दी गई . समारोह में बैंक के सभी सम्मानित ग्राहकों को भी शुभकामनाए दी गई .
अध्यक्ष के द्वारा आपसी भेद भाव को समाप्त कर आपस में मिलजुलकर काम करने तथा बैंक एवं बैंक परिवार की सुख समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने तथा पुराने गिले सिकवे को भुलाकर आपस में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया गया .
चर्चा में लंबित अन्य मांगो पर विचार किया गया फिक्स पर्सनल पे के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया तथा श्री कोहली के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने का निर्णय लिया गया इसी कड़ी में अंत में सर्वसम्मति से श्री बी. एस. बघेल को इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई . बैंक में नई भर्ती पदस्थापना ,ब्यवसाय वृद्धि , लाभप्रदता पर भी विचार किया गया .
श्री बघेल के द्वारा बैंक के अन्य आंतरिक समस्याओं के बारे में अध्यक्ष से चर्चा किया गया जिस पर श्री कोहली के द्वारा भविष्य में सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्याओ का निराकरण करने की पहल की गई .
श्री कोहली को उनके इस पहल के लिए धन्यवाद दिया गया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया गया .
बी . एस . बघेल
Categories: None
The words you entered did not match the given text. Please try again.
Oops!
Oops, you forgot something.