|
23 अक्टूबर 2010
अतिरिक्त सचिव के साथ बैठक संपन्न
दिल्ली में श्री एस . के. भट्टाचार्य जी महासचिव(AIRRBOF ) के साथ वित्त मंत्रालय के बैकिंग डिविजन के अतिरिक्त सचिव एवं अन्य अधिकारियों का 22 अक्टूबर 2010 को बैठक संपन्न हुआ . बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में प्रायोजक बैंको के समान पेंशन एवं अन्य सुविधाओं के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई .
बैठक में अतिरिक्त सचिव ने आधिकारिक रूप से बताया की वित्त मंत्रालय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में प्रायोजक बैंको के समान एक बराबर पेंशन देने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है . जिसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार किया जा रहा है . साथ ही अन्य सुविधाओं के संबंध में भी बताया गया की अन्य सुविधाए प्रायोजक बैंक के समान ही दिए जाने के लिए अतिशीघ्र परिपत्र जारी करने की संभावना है . उपरोक्त जानकारी श्री भट्टाचार्यजी के द्वारा दी गई . आप सभी को बधाई .
बी . एस . बघेल
उप महासचिव
( AIRRBOF )
Categories: None
The words you entered did not match the given text. Please try again.
Oops!
Oops, you forgot something.