|
वार्ता विफल - हड़ताल रहेगी
20 मार्च को बैंक के अध्यक्ष के आमंत्रण पर हमारे संगठन का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उनसे चर्चा के लिए गया था किंतु अध्यक्ष श्री एस. पी. कोहली के नकारात्मक रवैये के कारण वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई अध्यक्ष पूर्ववत केवल मांगे पूरी करने के सम्बन्ध में देना बैंक को पत्र लिखे गए होने का विवरण देते रहे और हमारी हड़ताल को औचित्यहीन ठहराने का प्रयास करते रहे.
11 दिसंबर 2009 को एआई आर आर बी ओ एफ़ के महासचिव श्री भट्टाचार्जी से मुलाकात के दौरान भी इन्होने आश्वासन दिया था कि 15 जनवरी 2010 के पूर्व ही समस्त मांगों को पूर्ण कर दिया जाएगा और हड़ताल की कोई आवश्यकता नहीं होगी किंतु अब तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई है बैंक के अध्यक्ष श्री कोहली ने वार्ता के दौरान हमारे संगठन के महासचिव श्री बेदी जो प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे के विरुद्ध एफ़ आई आर दर्ज कराने की धमकी भी दी
जब प्रतिनिधि मंडल हड़ताल स्थगित करने के लिए राजी नहीं हुआ तब श्री कोहली ने सोमवार 22 मार्च को त्यौहार अग्रिम के देना बैंक के बराबर करने का परिपत्र जारी करने की बात कही है. अन्य मांगों के संबंध में उन्होंने पुनः कोई भी स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.
हमारे संगठन के पदाधिकारियों ने तत्पश्चात एकमत से निर्णय लिया कि हमारा संगठन 30 और 31 मार्च 2010 को प्रस्तावित हड़ताल पर रहेगा और संगठन के समस्त सदस्य इन तिथियों पर धरना देने के लिए प्रधान कार्यालय के समक्ष उपस्थित होंगे.
अबतक संगठन के पास 143 पंजीकृत सदस्यों में से 123 के हड़ताल में सम्मिलित होने के लिखित सहमति पत्र एकत्रित हो चुके हैं एवं शेष में से अनेक ने टेलीफोन पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
सदस्यों को सचेत किया जाता है कि वे किसी प्रकार के दुष्प्रचार पर ध्यान न दें तथा किसी भी दबाव में न आएं. हड़ताल के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी और सूचना के लिए संगठन के पदाधिकारियों से प्रत्यक्ष अथवा टेलीफोन द्वारा संपर्क किया जा सकता है. .
इस वेब साईट पर भी ताजा तरीन जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
Categories: None
The words you entered did not match the given text. Please try again.
Oops!
Oops, you forgot something.