|
बुजुर्ग मार्क्सवादी नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का रविवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।पश्चिम बंगाल में दक्षिणपंथी दलों का वर्चस्व तोड़ वहां वामपंथी शासन कायम करने वाले इस राजनेता ने 25 साल तक न केवल उस राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला बल्कि वहां अनेक कांतिक्रारी परिवर्तन किए।श्री ज्योति बसु को देश में सबसे लंबे समय तक किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल है। लगभग पांच दशक तक देश के राजनीतिक परिदृश्य पर छाये रहने वाले करिश्माई व्यक्तित्व थे | ज्योतिबाबू मार्क्सवाद में पूरी तरह विश्वास करने के बावजूद व्यवहारिक थे विदेशी निवेश और बाजारोन्मुख नीतियां अपना कर अपने अद्भुत विवेक का परिचय दिया था।वे एक कुशल प्रशासक एवम् सुधारवादी राज नेता थे |
उन्होने पंचायती राज और भूमि सुधार को प्रभावी ढंग से लागू किया था।
श्री ज्योति बसु के निधन पर हमारा सगठन हार्दिक सवेदना ब्यक्त करता है |
Categories: None
The words you entered did not match the given text. Please try again.
Oops!
Oops, you forgot something.